न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना गंगोह क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला गुलाम औलिया में नशे के आदि मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने स्वयं का गला रेंतकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला गुलाम औलिया निवासी 32 वर्षीय युवक रिजवान पुत्र गफूर मंसूरी नशे का आदी था, कुछ दिन पूर्व ही नशा मुक्ति केन्द्र से लौटा था। उसकी 12 साल पूर्व कच्ची गढी निवासी समरजहां से हुई थी। जिससे उसको चार साल की लडकी है। ईद के मौके पर वह ससुराल आई थी, मगर 15 दिन बाद ही पति की नशे की आदत से परेशान होकर मायके चली गई थी। वह बार-बार रिजवान को नशा छोडने के लिए कहती थी, मगर वह वायदे के बावजूद नशा छोडने को तैयार नही था। पांच भाईयों में चौथे नम्बर का रिजवान अपने घर में अकेला ही रहता था। आज दोपहर बाद अचानक उसका भतीजा साहिद पुत्र अब्दुल रहमान घर के अंदर गया, तो चारपाई पर लेटे रिजवान को चाकू से अपना गला रेतते देख जोर से चीखा और शोर मचाकर परिजनो व अन्य को बुलाया। मगर जब तक अन्य लोग पहुंचकर उससे चाकू छीनते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चारपाई पर चारो तरफ खून फैला था। देखते ही देखते मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद हो गये थे। सूचना मिलते ही कोतवाल एचएन सिंह व इंस्पेक्टर उमराव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो