
न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
टंडन को फिर से सह प्रभारी बनाने पर पार्टी के समर्थक, संस्थाओं से प्राप्त हो रहे हैं बधाई सन्देश
चंडीगढ़, (अच्छेलाल), भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजय टंडन को एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी की जिम्मेवारी दिए जाने पर उनके निवास स्थान पर बधाई सन्देश देने वालों का आना आज उनके निवास स्थान पर जारी रहा | वही सोशल मीडिया, फोन, व्हाट्सएप, एस एम एस के माध्यम से भी उनके शुभचिंतकों ने उनको बधाई प्रदान की |
गौरतलब है कि संजय टंडन को लगातार दूसरी बार ये जिम्मेदारी प्रदान की गयी है | इस से न उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर है | इसके फलस्वरूप सभी लोग विभिन्न माध्यमों से उनको बधाई प्रदान करते नज़र आये | उधर पार्टी के पूर्वांचल प्रकोष्ठ चंडीगढ़ के प्रदेश प्रभारी नरेंद्र पांडे, पूर्व उपाध्यक्ष हरी शंकर मिश्रा, मुकेश कुमार, अनिल शर्मा अधिवक्ता , भरभूर सिंह दुल्लत आदि ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ संजय टंडन के निवास स्थान पर जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनको बधाई प्रदान की |
इस मौके पर उन्होंने आये हुए सभी लोगों का स्वागत किया और कहा कि बीते कल से उन्हें सभी लोगों ने बधाई प्रदान की उसके लिए वो उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और समस्त केंद्रीय नेत्रत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार दूसरी बार उन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है जिसको वो पूर्व की भाँती इस बार भी संगठन के विस्तार और उसकी प्रसार के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और जो भरोसा उन्होंने जताया है उस पर खरा उतरेंगे |
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो