न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
गरीबों की मदद सबसे बड़ी मानव सेवा : संजय टंडन
चंडीगढ़, (अच्छेलाल), बलराम जी दास चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 89 जरूरतमंद विधवा महिलाओें को आज मासिक राशन वितरित किया गया।
ये जानकारी संस्था के संस्थापक संजय टंडन ने प्रदान की । उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद सबसे बड़ी समाज सेवा है। खासकर, अन्न के जरिये की गई मदद का सबसे ज्यादा पुण्य मिलता है।
उन्होंने कहा कि उनके पिता बलराम जी दास टंडन से उन्हें राजनीति के साथ जनसेवा विरासत में मिली है। उन्हीं के संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए शहर की जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया जा रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्व बलराम जी दास टंडन की याद में टंडन परिवार ने उनके नक्शे कदम पर चलते हुए वर्ष 2020 मेंसमाज कल्याण के लिए संस्था की शुरुआत की और संस्था के माध्यम से जरूरतमंद विधवा महिलाओं और उनके परिवार के पालन पोषण के लिए राशन सामग्री को मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया ।
संस्था अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में भी गरीबों को राशन देने का सिलसिला नहीं थामा। हालांकि कुछ चुनौतियों का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन जनसेवा के पथ पर सफर निरंतर जारी रहा। जरूरतमंद महिलाओं ने संजय टंडन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था के माध्यम से जिस प्रकार से वे लोग लगातार जरूरतमंद विधवाओं के लिए राशन उपलब्ध करवाते हैं, ये एक पुण्य का कार्य है और उनकी आभारी भी है ।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो