न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
62 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद
सहारनपुर। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 62 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी व अन्य उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
कोतवाली नकुड़ प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके व उपनिरीक्षक बीरबल सिंह, सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों दयाराम पुत्र कालूराम निवासी ग्राम रानीपुर थाना नकुड़, अरूण पुत्र कालूराम निवासी ग्राम रानीपुर थाना नकुड़ व सत्तार पुत्र हनीफ निवासी ग्राम रानीपुर थाना नकुड़ को उनके खेत के पास जंगल से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से अवैध 62 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण 01 बडा सिलेन्डर, 01 पाईप, 01 भट्टी, 01 रेगुलेटर, 01 कटा हुआ टीन का तसला 01 बडा टीन का तसला, 01 बडा कटा टीन का ड्रम, 01 प्लास्टिक की कटी हुई जरीकन, 02 जरीकन बरामद हुए। थाना नकुड़ पर अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह अपना खर्च चलाने के लिए कच्ची शराब बनाकर उसे उचित दामों में बेचकर कुछ पैसे कमा लेते हैं, जिससे हमें काफी लाभ हो जाता है। पुलिस ने तीनांे आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो