
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। सुपर सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल आज नवागंतुक जिलाधिकारी मनीष बंसल से मिला और उन्हें पुष्प व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने जिलाधिकारी से स्मार्ट सिटी के कार्यो में गुणवत्ता व गतिशीलता लाये जाने की मांग की।
सुपर सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक शीतल टण्डन, अध्यक्ष आर.के.वर्मा व महासचिव के.एल.दावड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी मनीष बंसल से भेंट की और कहा कि नगर में कोई विकसित बस अड्डा नहीं है, यह वर्षों पुरानी मांग समाज के सभी वर्गों की ओर से की जाती रही है। इस ओर शीघ्र उचित निर्णय लिया जाना चाहिए। साथ ही आने वाली कांवड़ यात्रा में भी सभी व्यवस्थाएं व टैªफिक व कांवडियों की सेवा में कोई कमी न रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाये। सदस्यांे द्वारा यह भी मांग की कि नगर में यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार किये जाने के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के कार्यों में गुणवत्ता व गतिशीतला लायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे मार्गदर्शक हैं। उनके द्वारा समय-समय पर जनहित के कार्यों, राज्य व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में अति वरिष्ठ नागरिकों का पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन लिया जायेगा। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार से भेंट कर उन्हें पुस्तक व राममंदिर का चित्र भेंट किया और जनहित के विषयों पर भी चर्चा की गयी। प्रतिनिधि मण्डल में सुरेन्द्र पाल सिंह, के.एल.बब्बर, मेजर एस.के.सूरी, कृष्ण लाल मिड्ढा आदि शामिल रहे।
ढमोला नदी पर शीघ्र बोल्डर पिचिंग कराने का दिया प्रस्ताव
सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक व प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग से मिलकर ढमोला नदी पर शीघ्र बोल्डर पिचिंग कार्य कराए जाने की मांग की।
विधायक राजीव गुम्बर ने जलशक्ति राज्यमंत्री को दिए प्रस्ताव में कहा कि सहारनपुर नगर के बीचो-बीच से ढमोला नदी गुजर रही है जिसके किनारों पर मिट्टी कटाव के कारण मौहल्ला बृजेश नगर, कपिल विहार, गिल कालोनी, साकेत कॉलोनी, देवपुरम आदि क्षेत्र में जल भराव की संभावनाएं बढ़ गयी है और कभी भी नदी में पानी ज्यादा आने से इन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बाढ़ की संभावनाएं बढ़ गयी है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है तथा लोगों के मकानों में जल भराव से उन्हें आर्थिक एवं मानसिक नुकसान से गुजरना पड़ सकता है। इस विषय में मंडलायुक्त व नगरायुक्त सहारनपुर द्वारा भी बोल्डर पिचिंग कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किये जाने को लेकर प्रस्ताव भेजे गए हैं। विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि पूर्व में दिए गए उनके प्रस्ताव व आगणन में वर्णित बिन्दुओं के प्रकाश में ढमोला नदी के किनारों पर पीचिंग कार्य जल्दी से जल्दी कराया जाये। जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने उचित कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही नगर विधायक राजीव गुम्बर द्वारा नगर निगम को सिंचाई विभाग के साथ मिलकर ढमोला नदी में सिल्ट सफाई कराए जाने को लेकर नगरायुक्त संजय सिंह से बात की गई।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो