न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण, जल जनित बीमारियों से आमजन को बचाने के उद्देश्य से आज विकास खण्ड सरसावा में प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विकास खंड सरसावा में वेलफेयर एंड इलस्ट्रेशन आफ ग्रामीण नीडी सोसाइटी लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यशाला खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बढते पर्यावरण प्रदूषण व जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया और जल शपथ दिलाते हुए तथा बढ़ते तापमान को देखते हुए उपस्थित लोगो से पेड़ लगाने और वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पं.राकेश शर्मा एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि जल से होने वाली समस्याओं से कैसे निपटे तथा जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया और उसके बचाव हेतु जन-जागरूकता फैलाये। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने वाल राइटिंग, नुक्कड़ नाटक टीम, स्वच्छता मेला टीम, पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, कार्यशाला, आंगनबाड़ी एवं स्कूल पर स्वच्छता क्लब का गठन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता गतिविधियां हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक अहमद सलीम खान, सह जिला समन्वयक अनुराग ओझा, सह जिला समन्वयक आजाद खान, अभिमन्यु कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश मिश्रा, कृष्ण कांत सिंह, ज्ञानी तिवारी, अंकित कुमार, रवि एवं अन्य सहयोगी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो