
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। 27वीं अर्न्तजनपदीय पुलिस कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक धु्रव कांत ठाकुर ने विजयी टीमों को चल वैजयन्ती देकर सम्मानित किया।
डॉ.बी.आर अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय मेरठ जोन की 27वीं अर्न्तजनपदीय पुलिस कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता में पुलिस वर्ग की कुश्ती ग्रीकोरोमन स्पर्धा में जनपद सहारनपुर, कुश्ती फ्री स्टाइल स्पर्धा में जनपद मेरठ व महिला वर्ग की कुश्ती फ्री स्टाइल स्पर्धा मंे जनपद मेरठ के खिलाड़ियों ने अपना कब्जा जमा लिया, जबकि पुलिस वर्ग की बॉक्सिंग स्पर्धा में जनपद गौतमबुद्ध नगर व महिला वर्ग की बॉक्सिंग स्पर्धा में जनपद मु.नगर, पुरूष व महिला वर्ग की आर्म्स रेसलिंग स्पर्धा में जनपद मु.नगर के खिलाड़ियांे ने बाजी मार ली। इसके अलावा पुरूष वर्ग की बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा मंे जनपद मेरठ ने चल वैजयन्ती पर अपना कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक धु्रव कांत ठाकुर ने विजयी रही टीमों को चय वैजयन्ती देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीआईजी अजय कुमार सिंह, एसएसपी रोहित सिंह सजवान, पुलिस अधीक्षक लाईन्स व यातायात सिद्धार्थ वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस उपाधीक्षक रविकांत परासर, अशोक कुमार सिसौदिया व प्रतिसार निरीक्षक विरेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो