
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। वार्ड 27 में क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराये जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद वीर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
वार्ड 27 मे कॉलोनीवासियो ने पार्षद वीर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और सडक मे गड्ढे, जल भराव समेत अन्य समस्याओ के चलते अपना रोष व्यक्त किया। पार्षद वीर सिंह सिद्धू ने कहा कि कॉलोनी की सड़कों इतनी खस्ताहाल हालत मंे है कि लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। बरसात के दिनों में सड़कें तालाब का रूप धारण कर लेती है। उन्हांेने कहा कि अगर जल्द ही क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या का समाधान नही किया गया, तो वह क्षेत्रीय लोगों के साथ उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान कॉलोनीवासियो ने पीडब्ल्यूडी द्वारा कराये जा रहे कार्याे पर भी सावलिया निशान उठायें। इस अवसर पर जितेंद्र घीमान, सोनू शर्मा, नितिन गुप्ता, सोनू, दीपक खुराना, जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, रविंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो