न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर नानौता देर रात सेंध लगाकर चोरो द्वारा ज्वेलरी की दूकान से शटर व तिजोरी के ताले तोड़कर ज्वेलरी व नगदी चुराने की घटना को अंजाम दिया गया है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर कार्यवाही शुरू की और जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन पीड़ित को दिया
पीठ बाज़ार रोड महाराणा प्रताप कलोनी स्तिथ युवराज पुत्र सेठपाल वर्मा निवासी व थाना नानौता की ज्वेलरी की दूकान से शटर व तिजोरी के ताले तोड़कर रात्रि दो बजे के आस पास ज्वेलरी सहित नगदी चौरी हो गई,पीड़ित के मुताबिम दूकान से पांच लाख के सोने चांदी के गहने व एक लाख की नगडी चौरी की गई,घटना की जानकारी जब आस पास पड़ोस के लोगो द्वारा पीड़ित को दी गई तो भारी नुकसान की आशंका से पीड़ित के हाथ पांव फूल गये,पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया सीओ मुनीष चन्द व थाना प्रभारी अमित कुमार नागर ने पीड़ित को सख्त कार्यवाही का अस्वासन दिया,वही मिली जानकारी के अनुसार दूकान के सामने लगे सीसी केमरे में चौरी की घटना को अंजाम देने वाले लोगो को देखा गया है,जिनकी शनाख्त कर आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश /फैजान सिद्दीकी (सहारनपुर)