न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
साल 2024-25 के रोटरी क्लब ऑफ चंडीगढ़ मिडटाउन का समारोह सीआईआई में हुआ : बारह रोटेरियंस को नियुक्त किया गया
चण्डीगढ़, अच्छे लाल, रोटेरियंस अब दुनियाभर में अपना जादू बिखेरेंगे। इस साल 2024-25 में रोटरी इंटरनेशनल का ग्लोबल थीम “द मैजिक ऑफ रोटरी” है। देशभर के रोटरी डिस्ट्रिक्ट के क्लब इस पर अमल करते हुए साल भर काम करेंगे। यह जानकारी रोटरी क्लब ऑफ चण्डीगढ़ मिडटाउन के इंस्टॉलेशन समारोह में दी गई। सेक्टर-31 के सीआईआई (कान्फेड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज) में क्लब के समारोह का आयोजन हुआ। इसमें केरल से पूर्व डिस्ट्रिकट गवर्नर शाजू पीटर हिस्सा बनने पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत पहले प्रेसिडेंट जीतेन भामरी ने सालभर की रिपोर्ट पेश करते हुए की। इसके बाद पूर्व प्रेसिडेंट संजय भाटिया ने क्लब के नए प्रेसिडेंट नितिन कपूर का इंट्रोड्क्शन दिया। नितिन की कॉलरिंग सैरेमनी से इंस्टॉलेशन समारोह की शुरुआत हुई। नितिन ने सालभर किए जाने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा – इस बार क्लब वर्किंग के लिए “पांच ब’ का कंसेप्ट निकाला है। इससे समाज के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ एजुकेशन, हेल्थकेयर और सशक्त कम्युनिटी बनाने को लेकर टीम के सभी सदस्य काम करेंगे। इस कार्यक्रम में साल 2026-27 के लिए इलेक्टेड डिस्ट्रिक गवर्नर व रोटेरियन डॉ. रीटा कालरा भी पहुंची।
समारोह में इन सदस्यों को चुना गया
नितिन कपूर (प्रेसिडेंट – रोटरी क्लब ऑफ चंडीगढ़ मिडटाउन), अनुपम जैन (वाइस प्रेेसिडेंट), प्रदीप सिसोदिया (सेक्रेटरी), सुरेश धवन (ज्वाइंट सेक्रेटरी), डॉ. मंजूश्री शर्मा (ट्रेजरर) बने। छह डायरेक्टर – अनूप शर्मा, रेनू चोपड़ा, नवीन अग्रवाल, कुलविंदर चतुराल, कुलबीर भाटिया बने। विनोद बावा (सार्जेट ऐट आर्मी) नियुक्त हुए।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो