न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चण्डीगढ़, (अच्छेलाल), पौधारोपण जागरूकता अभियान के तहत आज रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 61 के सेंट्रल पार्क में छायादार और औषधीय गुणों से भरपूर पौधे लगाए गए। एसोसिएशन के प्रधान सर्बजीत सिंह लहरी ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू और क्राफड के महासचिव डॉ अनीश गर्ग, हॉर्टिकल्चर विभाग के एसडीओ किरण बीर सिंह के करकमलों से पार्क में विभिन्न पौधों का पौधों का रोपण किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल नैय्यर, आरके शर्मा, ललित हिंदुस्तानी और सेक्टर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। लहरी ने कहा हमारे सेक्टर के बुजुर्गों का अधिकतर समय पार्क में गुजरता है, ऐसे में यहां पर अधिकाधिक पौधों का होना बहुत जरूरी है। हम सेक्टर के सभी पार्कों में इसी तरह पौधारोपण करेंगे और संस्था के प्रत्येक सदस्य को एक-एक पौधा गोद लेने की शपथ दिलाई जाएगी ताकि वह उसे पौधे का पूरा रखरखाव और ध्यान रखे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो