न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर: महानगर के मुख्य चौराहे घंटाघर चौक पर स्थित विदेशी मदिरा और बीयर शॉप स्वामी द्वारा रात्रि दस बजे बंदी के बाद खुलेआम अवैध रूप से शटर में बने सूराख से शराब बेची जा रही है जिसकी सूचना पत्रकार साजिद सलमानी ने जिला आबकारी अधिकारी को दी जिला आबकारी अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेकर संबंधित आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया जिसके बाद आबकारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर दी जिससे अवैध शराब की बिक्री करने वालों में हड़कम मच गया, अवैध रुप से शराब व बीयर की बिक्री कर रहे शराब विक्रेता व सेल्समैन ने भविष्य में ऐसे अनाधिकृत कृत्य ना करने की माफी मांगते हुए चले गए। बड़ा सवाल यह है कि जब राज्य सरकार ने अवैध शराब बिक्री पर काफी सख्ती की हुई है उसके बावजूद भी रात्रि दस बजे बंदी के बाद खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है। सूत्रों ने बताया है कि रात्रि के दस बजे के बाद शराब व बीयर के ओवर रेट लिए जाते हैं जिसे बड़ा हिस्सा आबकारी विभाग तथा अन्य संबंधित को भी जाता है। आबकारी विभाग ने सूचना मिलने पर कार्रवाई तो कर दी अब यह देखना है कि निकट भविष्य में घंटाघर स्थित शराब विक्रेता रात्रि दस बजे के बाद शराब बेचेगा की नहीं?
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो