न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
बहादराबाद । तीर्थ नगरी हरिद्वार के क्षेत्र बहादराबाद स्थित निकट ग्राम रोहालकी किशनपुर के प्राचीन श्री शिव मंदिर मंदिर में हो रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । कथा प्रवक्ता महंत प्रदीप गोस्वामी जी महाराज द्वारा मधुरमय कथा का रसासपदन भक्तों को कराया गया ।
वही ब्रज रसिक आशीष ठाकुर ने मधुर भजनों द्वारा भक्तों को रसाभोग किया । इस अमृतमय में यज्ञाचार्य आशुतोष शर्मा ने हवन यज्ञ संपूर्ण कराया । मंच का भव्य संचालन मांगेश सिंघल द्वारा किया गया ।
कथा को संगीत पूर्ण करने में आराध्या म्यूजिकल ग्रुप एवं मोनू साउंड का साथ बना ।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश/मोहित दूबे (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो