न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
पार्षदों ने की स्मार्ट सिटी सीईओ व नगरायुक्त के साथ सौहार्द मुलाकात
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सीईओ व नगरायुक्त संजय चौहान से आज अनेक पार्षदों ने मुलाकात की और शहर के सुधार तथा स्मार्ट सिटी के शेष कार्याे के सम्बंध में अनेक सुझाव दिए। नगरायुक्त ने पार्षदों को भरोसा दिया कि वे जल्दी ही स्मार्ट सिटी की समस्त परियोजनाओं पर सभी पार्षदों के साथ एक बैठक कर चर्चा करेंगे।
निगम के उपसभापति मुकेश गक्खड़ व दल नेता संजय गर्ग के नेतृत्व मंे अनेक पार्षदों ने स्मार्ट सिटी सीईओ व नगरायुक्त संजय चौहान के साथ एक सौहार्द बैठक कर शहर में निगम द्वारा किये जा रहे कार्याे के संदर्भ में और बेहतर सुधार के लिए नालांे, सड़कों, विद्युत व्यवस्था के सम्बंध में अनेक सुझाव दिए। पार्षदों ने स्मार्ट सिटी की अधूरी योजनाओं को भी जल्दी पूरा करने पर जोर दिया।
स्मार्ट सिटी सीईओ व नगरायुक्त संजय चौहान ने स्मार्ट सिटी की अनेक योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में कहां-क्या और बेहतर सुधार हो सकता है, इसका उन्होंने अध्ययन किया है तथा जल्दी ही होने वाली स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में वे इन प्रस्तावों को रखेंगे। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वह जल्दी ही समस्त पार्षदों के साथ एक बैठक कर स्मार्ट सिटी की पूरी हो चुकी परियोजनाओं तथा चल रही परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विकास की दृष्टि से चुनौतियों का अध्ययन कर उनके समाधान की कोशिश की जानी चाहिए। अतिक्रमण हटाकर जल निकासी की व्यवस्था और पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं पर भी फोकस किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर इस दिशा में आगे बढ़ा जायेगा।
पार्षदों के साथ विचार विमर्श के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह के अलावा उपसभापति मुकेश गक्खड़, दल नेता संजय गर्ग, पार्षद दिग्विजय सिंह, अमित त्यागी, मयंक गर्ग, नीरज शर्मा, चौ. वीरसेन सिद्धू, रविसैन जैन, अनुज जैन व वीरेंद्र उपाध्याय आदि शामिल रहे।
ईयरफोन व हेडफोन की हानि से बचाव के बारे में प्रमुख सचिव चिकित्सा के सुझाव जारी
बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग और तेज आवाज में हेड फोन इस्तेमाल करने से रोकें
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि ईयर फोन व हेड फोन के इस्तेमाल से होने वाली दिक्कतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उन्होंने ईयर फोन व ईयर प्लग के लम्बे समय तक उपयोग के कारण सुनने की श्रवण हृास और टिनिटस को रोकने में सहायता किये जाने के निम्नलिखित सुझाव दिये गये है। प्रमुख सचिव ने पत्र के माध्यम से कहा कि बेवजह ब्लूटूथ, ईयरफोन और हेड फोन का उपयोग करने वालों को जागरूक करने की जरूरत है। घंटों ईयरफोन लगाए रखने से अस्थाई रूप से सुनने की क्षमता भी खत्म हो रही है। पहले सुनना कम धीरे-धीरे कम होता है फिर यह क्रम बढ़ता जाता है।
पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र में कहा कि आवश्यकता पड़ने पर 50 डेसिबल वॉल्यूम पर, ईयर फोन और हेड फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने रोजाना दो घंटे से अधिक ईयर फोन के इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। साथ ही बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग और तेज आवाज में हेड फोन इस्तेमाल करने से रोकने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एक बार जब श्रवण क्षमता स्थायी रूप से खराब हो जाती है तो सामान्य श्रवण क्षमता कभी भी श्रवण यंत्र या कॉकेलर इम्प्लान्ट से कभी भी बहाल नहीं की जा सकती। इसलिए इनका उपयोग आवश्यकतानुसार और सीमित मात्रा में ही करें।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो