
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
लवजिहाद का अड्डा बने है कुछ अस्पताल, क्लीनिक व ट्रामा सैंटर
सहारनपुर। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज जनपद में बढ़ते अवैध अस्पताल, क्लीनिक, ट्रामा सैन्टर को तत्काल प्रभाव से रोक लगाये जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण की उचित जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
बजरंल दल के महानगर संयोजक अभिषेक पंडित के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ता हकीकत नगर मैदान से एकत्र होकर क्लेक्ट्रेट चौराहे पहुंचे, जहां पर विश्व हिन्दू परिषद के महानगर मंत्री अनुज एडवोकेट व बजरंग दल के महानगर सयोजक अभिषेक पंडित ने कहा कि जनपद के अंदर बीते शनिवार के दिन एक हिन्दू बेटी शिफा अस्पताल ताजपुरा स्थित मे नर्सिंग का अभ्यास करने क लिए पिछले 7 माह से जा रही थी, जिसके चलते वहां के कर्मचारियों ने लवजिहाद का शिकार कर सरेआम बच्ची की हत्या कर दी। ऐसे में अवैध अस्पताल केवल और केवल लवजिहाद के अड्डे बने हुए है, क्योंकि ऐसे दो दर्जन अस्पताल, क्लीनिक, ट्रामा सेंटर मैडिकल संसाधन आदि बने हुए है, जिनमे बिना किसी कोर्स किये मुस्लिम युवक 7 से 8 हजार रूपये में रखे हुए है और वह युवक सिर्फ ओर सिर्फ वहां जिहाद फैलाने का कार्य कर रहे है। ऐसे मंे अस्पताल व वहां के समस्त कर्मचारियों के प्रमाण पत्रो की जांच होना अति आवश्यक है। महानगर संयोजक ने कहा कि बजरंग दल ने समय-समय पर आम जनमानस का ध्यान रखते हुए सख्त कदम उठाया है। यदि स्वास्थय विभाग ने एक सप्ताह के अंदर सख्त कदम नही उठाया, तो बजरंगदल स्वयं मौके पर जाकर अस्पताल बन्द कराने का कार्य करेगा। जिसका पूर्ण जिम्मेदार स्वास्थय विभाग होगा। प्रदर्शनकारियों में अनुज शर्मा, आलोक, साहिल, अभिषेक, शक्ति राणा, शानू, ललित, दीपक, नितिन, मानू, शुभम यादव, बसंत, जय राणा, चन्दन, शिवा, अनमोल, लक्की, रवि, दिव्यांश, प्रशांत, नमन, उज्जवल, तुषार, कौशिक, प्रियांशु, जस्सी, पारस, लविश, आकाश, प्रियाशु, अर्चित रिंकुल, छोटू रितिक, मनोज, आशु सैनी, राहुल, डमरू, अशोक, सोनू आदि सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो