न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। हाइवे पर फायरिंग करने के मामले में थाना नागल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलाह व एक बाईक बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान का जेल भेज दिया है।
नागल थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि उनके व उपनिरीक्षक सचिन त्यागी, महेश चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात्रि में लाखनौर हाईवे पर आपस में फायरिंग करने वाले अभियुक्त अजय पुत्र बब्लू निवासी सराय मालियान कस्बा व थाना देवबन्द व गौरव पुत्र चन्द्रबोस निवासी ग्राम जटौल थाना देवबन्द को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मुकदमा उपरोक्त में नामित वांछित अभियुक्त विपुल शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम फरकपुर पाँचली थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर को भी दबोचने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गए आरोपियांे ने पूछताछ में बताया कि वह सभी आपस में दोस्त है तथा हमारा स्कूल में पढ़ने वाले अन्य लडको से ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिस सम्बन्ध मे लाखनौर हाइवे पर हम लोगो की आपस में फायरिंग हो रही थी। दूसरी पार्टी के लोग पुलिस को देखकर भाग गये थे। पुलिस द्वारा हम लोगो को मौके से पकड़ लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो