न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। श्री सनातन धर्म मन्दिर एवं आईआईए चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान मंे तीन दिवसीय योग संस्कार शिविर में साधकों ने पद्मश्री भारत भूषण के सान्निध्य में योगाभ्यास किया और स्वस्थ रहने के टिप्स लिये।
सुभाष नगर पार्क में आयोजित योग संस्कार शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह, पद्मश्री योगाचार्य भारत भूषण एवं संस्था के चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स.हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अनुज कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य विरेन्द्र कुमार अवस्थी व श्री सनातन धर्म मन्दिर, सुभाष नगर के प्रधान नरेंद्र तनेजा, सचिव नंद गोपाल घई, कोषाध्यक्ष गौरव पुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पद्मश्री योग गुरु भारत भूषण ने साधकांे को स्वस्थ्य रहने के गुर बताते हुए कहा कि प्रत्येक दिन योग करना चाहिए। आज की तेज रफ्तार मे हम अपने शरीर के प्रति यह सब भूल चुके हैं जिस कारण से अधिकांश लोग हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, शुगर आदि से पीड़ित हैं। यदि सभी लोग प्रत्येक दिन योग साधना करेंगे, तो इन सभी रोगों से छुटकारा मिल जायेंगा। उन्होंने कहा कि त्रिकाल संध्या मे प्राणायम, आसन व ध्यान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि योग करने के 84 लाख तरीके है, जिनमे से सभी प्रतिदिन प्रातःकाल कुछ योग साधना को अपने जीवन मे संकल्पित करते है, तो शरीर जीवनभर स्वस्थ और ऊर्जावान बना रहेगा।
चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने कहा कि यह योग संस्कार शिविर आगामी 2 दिन तक लगातार चलता रहेगा, जिसमें पद्मश्री योग गुरु भारत भूषण प्रत्येक दिन अलग-अलग योग साधना कराने का काम करेंगे। शिविर में राणा संधू, सोमदत्त जाटव, यशपाल त्रेहन, मनोज कुमार आदि के अलावा सैकड़ों महिलाओ एवं पुरुषों ने योग का लाभ उठाया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो