न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
जनसुनवाई में आयी 6 में से दो शिकायतों का किया गया तत्काल निस्तारण
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने संभव कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीनियर सिटीजन की शिकायतों के निस्तारण में कोई कोताही न बरती जाएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते हुए यह कोशिश की जाए कि सीनियर सिटीजन को दोबारा निगम न आना पडे़। नगरायुक्त द्वारा गत जनसुनवाई में आयी शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान आज कुल छह शिकायतें आयी जिनमें से दो का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि चार शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ड 13 नानकपुरम निवासी प्रवीन कुमार ने नानकपुरम में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अवर अभियंता लाइट को भेजकर उक्त लाइट ठीक करा कर चालू कर दी गयी। वार्ड संख्या 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी वर्धमान कॉलोनी में नालियों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर सफाई करा दी गयी।
इसके अलावा वार्ड 34 दयाल कॉलोनी निवासी राजपाल ने दयाल कॉलोनी में बंद पड़ी सीवर लाइन को चालू कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर सीवर कार्य देख रही सीवर नेटवर्क कंपनी ववाग के इंचार्ज को जल्दी से जल्दी सीवर लाइन चालू कराने के निर्देश दिए गए। वार्ड 21 टैगोर गार्डन निवासी ऋषिपाल सिंह ने टैगोर गार्डन पेपर मिल रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि सभी वार्डाे में लाईट लगाने का कार्य ईईएसएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है। लाईट क्रय करने के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है। क्रय किये जाने के बाद लाईट लगवा दी जायेगी। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल बीके सिंह, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह, जेडएसओ राजीव चौधरी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो