
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल से जुडे व्यापारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष नुसरत साबरी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से मुलाकात कर बढ़ते साईबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाने की मांग की।
भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल से जुडे व्यापारी प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष नुसरत साबरी के नेतृत्व में एकत्र होकर पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने नवागत एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर जिले का कार्यभार सौंपे जाने पर बधाई दी। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने एसएसपी को सुझाव दिया कि जनपद सहारनपुर में साइबर क्राइम काफी बढ़ चुका है। साईबर क्राइम से बचाव के लिए पुलिस विभाग द्वारा शिविर लगाकर व्यापारियों व संभ्रान्त नागरिकों को बुलाकर साईबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जाये, जिस पर एसएसपी ने शीघ्र ही इस तरह के जागरूकता शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में जिला महामंत्री युनुस अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष कनिष्क जैन, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अलमास, कानूनी सलाहकार जमाल साबरी एडवोकेट, राव मोहम्मद खालिद एडवोकेट, संदीप पंवार एडवोकेट, ज़ुबैर अली एडवोकेट, जावेद रहमान आदि मौजूद रहे
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो