न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। एसडीए के नए वीसी के रूप में चार्ज संभालने वाले अधिकारी सन्तोष कुमार रॉय इससे पुर्व महाराज गंज के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पद पर तैनात रहें। शासन ने उन्हें सहारनपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया हैं आपकों बता दें की सहारनपुर के उपाध्यक्ष आशीष कुमार के हाथरस डीएम बनने पर सहारनपुर विकास प्राधिकरण की सीट खाली थी जिसपर सोमवर 8 जुलाई को सन्तोष कुमार रॉय ने उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो