
10 जुलाई को भैसवाल कंला और आंवली गांव में होगा बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम
11 जुलाई को कथूरा और धनाना में होगा बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम: संदीप मलिक
बदलाव जनसंवाद के माध्यम से दिल्ली और पंजाब के कामों को जनता तक पहुंचाएंगे: संदीप मलिक
गोहाना तहसील की 20 हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि में जलभराव की समस्या: संदीप मलिक
मानसून में जलभराव को रोकने के लिए प्रशासन ने नहीं किए कोई इंतजाम: संदीप मलिक
गोहाना, सोनीपत, अच्छेलाल,
आम आदमी पार्टी के युवा नेता संदीप मलिक ने मंगलवार को गोहाना के सेक्टर 7 में प्रेस वार्ता कर बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम की घोषणा की। इस दौरान उनके साथ यूथ विंग की प्रदेश सचिव मोना सिवाच, किसान विंग के जिलाध्यक्ष सोमबीर नरवाल, बरोदा के सर्कल प्रभारी राजेश समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बदलाव जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाकर बीजेपी और कांग्रेस के दशकों तक चले आ रहे भ्रष्ट शासन की पोल खोलेगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति को जनता के बीच लेकर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में जनता को फ्री बिजली, फ्री पानी, विश्वस्तरीय सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा और बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा जैसी योजनाएं चल रही हैं। हम इन सब योजनाओं को गोहाना के हरेक गांव और घर तक लेकर जाएंगे। 10 जुलाई को भैंसवाल कलां और आंवली में बदलाव जनसभा आयोजित होगी। 11 को धनाना और कथुरा में, 12 जुलाई को मुंडलाना और शामड़ी, 13 जुलाई को बिचपड़ी और जागसी गांवों में 14 जुलाई को घड़वाल और रिढ़ाना में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें पार्टी के ब्लॉक इंचार्ज, सर्किल इंचार्ज और गांव की कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इस बदलाव जनसंवाद के दौरान हर वर्ग और हर बूथ पर मौजूद एक-एक आदमी तक आम आदमी पार्टी संपर्क करेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले साल गोहाना तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव लाठ जौली, सिकंदरपुर माजरा, बली ब्राह्मण, छिछड़ाना, मदीना, रिढ़ाणा, और धनाना की करीब 20 हजार एकड़ जमीन में जलभराव हुआ था। जिसको लेकर प्रशासन ने इसके लिए 110 पंपसेट लगवाकर पानी निकालने का काम किया था। लेकिन इसके बावजूद किसान कई गांवों में गेहूं की बिजाई तक नहीं पा पाए थे। और मुआवजे के लिए दर-दर भटकते रहे। इसी बार पिछले साल से भी ज्यादा गंभीर हालात बनते दिख रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन और बीजेपी सरकार ने कोई तैयारी नहीं है। हर बार बारिश के सीजन में सारी कृषि योग्य भूमि पानी में डूब जाती है। किसानों ने इसके समाधान के लिए प्रशासन और सरकार से अपील की है, लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग सभी पार्टियों को देख चुके हैं। पहले की सरकारों ने बिजली, पानी, स्कूल और स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं दे पाई। इसलिए आम आमदी पार्टी हरियाणा में तीसरा सबसे मजबूत विकल्प बनकर उभरी है। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में जेजेपी, इनेला और बसपा के 30 उम्मीदवारा से ज्यादा वोट मात्र कुरुक्षेत्र लोकसभा में लिए। आम आदमी पार्टी जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता के पास बीजेपी के भ्रष्टाचार और अरविंद केजरीवाल की नीतियों को लेकर जा रही है। आम आदमी पार्टी बरोदा के हर गांव में पहुंचेगी और जनता के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो