न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
बरमाद स्मैक की कीमत 11.20 लाख रूपये
सहारनपुर। थाना कोतवाली नकुड़ पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 560 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 11,20,000 रूपये आंकी गयी है। पुलिस ने नशा तस्कर का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन के सभागार मंे पत्रकारों के समक्ष नशा तस्कर का खुलासा करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना नकुड़ प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमजद उर्फ लाला पुत्र ईसा निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड़ को 560 ग्राम स्मैक सहित ग्राम नवाजपुर के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना नकुड़ पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत 11,20,000 रूपये आंकी गयी है। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि वह जनपद शामली से स्मैक खरीदकर आसपास के इलाको में बेच देता है। आज भी वह अपने साथी के साथ स्मैक लेने शामली गया था और शामली से उसने अपने साथी के साथ लगभग 560 ग्राम स्मैक को खरीदकर वापस अपने गांव घाटमपुर आया था। आज भी वह स्मैक को बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो