न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने 04 शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 405 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके व उपनिरीक्षक विनित चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान 04 शातिर नशा तस्कर फरमान पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम न्यामतपुर थाना बेहट, मोसीन पुत्र सलीम निवासी ग्राम न्यामतपुर थाना बेहट, नफीस पुत्र शब्बीर निवासी फरकपुर नवादा थाना फतेहपुर व शहनवाज पुत्र शफीक निवासी ग्राम फरकपुर नवादा थाना फतेहपुर को ग्राम शेरपुर के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 405 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए नशा तस्करों के विरुद्ध थाना बिहारीगढ पर धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने एक स्वर बताया कि हम शामली के रहने वाले एक व्यक्ति से स्मैक सस्ते दाम में खरीदकर बिहारीगढ़ व आस पास के क्षेत्रों में अधिक दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। आज जब हम स्मैक बेचने ही जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने चारो आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो