न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। भारतीय संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल ने जिला महिला ईकाई का विस्तार कर अनामिका शर्मा को जिलाध्यक्ष, सोनिया मलिक को महामंत्री व रेखा चौधरी को कोषाध्यक्ष बनाया।
स्थानीय भूतेश्वर मंदिर रोड स्थित एक सभागार मंे आयोजित बैठक मंे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष आशीष वैश्य, महिला प्रदेश मंत्री आकांक्षा अग्रवाल, जिला महिला इकाई की जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा ने कहा कि जिला इकाई का गठन करते हुए खदीना को चेयरमैन, शबाना व अमदीप कौर सिद्धू को उपाध्यक्ष, सोनिया मलिक को महामंत्री, प्रेमलता को मंत्री व रेखा चौधरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि व्यापार मण्डल अपने हर सदस्य के साथ खड़ा है। किसी भी कीमत पर व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी रमन गुप्ता, जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष राजा सैनी, संध्या सैनी, शीका, रीना, सुनीता, पल्लवी भाटिया, उषा, लाडो, संगीना, खुशी, विनीत, बबली देवी, उषा लता, अनीता, सुनीता, रेश्मा देवी, स्वास्तिक आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो