
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। विंग वेलफेयर एंड इलस्ट्रेशन आफ ग्रामीण नीडी सोसाइटी, लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यशाला में ग्रामीणों को पेड़ लगाने व वर्षा जल को संरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया।
नकुड़ विकास खंड सभागार में (विंग) वेलफेयर एंड इलस्ट्रेशन आफ ग्रामीण नीडी सोसाइटी, लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यशाला में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अश्विनी शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणांे को जल शपथ दिलायी और बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने व वर्षा जल को संरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया। बाल विकास अधिकारी कमर जहां त्यागी व डीपीएमयू टीम के सदस्य सिकंदर ने बताया कि जल से होने वाली समस्याओं से कैसे निपटे तथा जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया और उसके बचाव हेतु जन-जागरूकता फैलाये। इस दौरान वाल राइटिंग, नुक्कड़ नाटक टीम, स्वच्छता मेला टीम, स्वास्थ्य कल्याण समिति की बैठक, पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक, कार्यशाला, आंगनबाड़ी एवं स्कूल पर स्वच्छता क्लब का गठन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता गतिविधियां हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक अहमद सलीम खान, सह जिला समन्वयक अनुराग ओझा, सह जिला समन्वयक आजाद खान, अभिमन्यु कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश मिश्रा, कृष्ण कांत सिंह, ज्ञानी तिवारी, अंकित कुमार, रवि एवं अन्य सहयोगी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो