न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सुखी रहो जग मैं सदा प्रेम रीत से जोए । सुख आन्नद का सुभाया तु.. मुबारक होए ।
सहारनपुर।अभिषेक नगर नवादा रोड सहारनपुर में 14 मई 2024 को सुभाया (शुभ दिन आया) बडी धुमधाम से मनाया गया। सुभाया (शुभ दिन आया) के आयोजक महेन्द्र सुधारक ने धर्म प्रचार करते हुए बताया कि सन्त चिरन्जी ने हम जैसे अज्ञान जीवो को सच्चे मालिक की जानकारी दी स्वय जगत पालन सतगुरू चिरन्जी के बताये हुऐ रास्ते पर चलने को कहा। और सभी साध संगत को सुभाया (शुभ दिन आया) दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया। कार्यक्रम के आयोजक रविश सुधारक, संचालनः अभिषेक पारखी, बिशन लाल सुधारक, नरेश सुधारक, बिरमपाल प्रधान, सुदेश पारखी, सतीश पारखी, अर्जन पारखी, सोनू पारखी, अक्षय पारखी, आकाश परखी, मौजूद रहै।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश /संजय बबलू (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो