
न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। आगामी दिनों में भगवान शिव के भक्तों का तांता लगने वाला हैं जिसमें दूर दूर से शिव भक्त अपनी श्रद्धा विश्वास के कारण नीलकंठ बाबा के दरबार में हाजरी लगवा कर अपना जीवन धन्य करते हैं । जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही हैं जिसकी पूरी तैयारियां शासन प्रशासन युद्ध स्तर पर कर रहा है । और ड्रोन ने पूरे कवांड मार्ग की निगरानी की जाएगी ताकि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी तुषार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती सहारनपुर की ओर से कांवड़ियों के विश्राम के लिए मधुकर कुंज देहरादून चौंक पर व्यवस्था हेतु कांवड़ यात्री बसेरा बनाया जायेगा जिसमें 22 जुलाई से 2 अगस्त तक निस्वार्थ सेवा भोले बाबा के आशीर्वाद से की जायेगी । उन्होंने बताया कि सेवा भारती संस्था के द्वारा उन्हें कोषाध्यक्ष कि जो ज़िम्मेदारी मिली हैं वह पूरे तन मन धन से इसे निभा रहें है और पूरी निष्ठा व लगन से अपनी सेवाओं में साथियों सहित जुटे हुए हैं।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो