न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
कोतवाली रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 20 अप्रैल को श्रीमती प्रीति पत्नी प्रदीप निवासी सहजवा थाना रामपुर मनिहारान की तहरीर पर सोनी व मोनू पुत्रगण गिरीराज, विजय व लखपती पुत्रगण शिवलाल, रामकुमार पुत्र ओमपाल, संजय पुत्र रफल, अमन व अर्जुन पुत्रगण सुरेन्द्र निवासीगण सहजवा थाना रामपुर मनिहारान के खिलाफ वादिया व वादिया के पति प्रदीप व पुत्र गौरव के साथ लाठी डंडो से लैस होकर घर में घुसकर जान से मारने की नियत से मारपीट करने व उपचार के लिए ले जाते समय गौरव की मौत होने के संबंध में कोतवाली रामपुर मनिहारान पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक नितिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चुनहेटी अण्डर पास के निकट से वांछित एक आरोपी मोनू पुत्र गिरीराज निवासी सहजवा थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मोनू ने बताया कि पिछले साल 21 फरवरी को गौरव का जीजा नितिन उर्फ निक्की व गौरव के परिजनांे ने हमारे परिवार के लोकेश पुत्र ओमपाल की हत्या कर दी थी। उसी का बदला लेने के लिए हमने विगत 20 अप्रैल को अपने घेर में मैंने व लोकेश संजय रामकुमार, लखपत, अमन व अर्जुन ने गौरव को मारने की योजना बनायी थी, तभी गौरव का पिता प्रदीप हमारे पास आया तथा फैसला करने की बात करने लगा। जिस पर हमने प्रदीप को अपने घेर से जाने के लिए कह दिया था। उसके बाद हम सभी ने योजनाबद्ध तरीके से प्रदीप के घर में घुसकर गौरव व प्रदीप पर जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो