न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। लघु उद्योग भारती की बैठक में जीएसटी कमिश्नर ग्रेड 1 सत्यपाल सिंह का स्थानांतरण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इससे पूर्व संस्था पदाधिकारियांे ने जीएसटी कार्यालय में वाटर कूलर भी लगवाया।
दिल्ली रोड स्थित एक होटल में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित बैठक में जीएसटी कमिश्नर ग्रेड 1 सत्यपाल सिंह का सहारनपुर से स्थानांतरण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई एवं सहारनपुर से प्रमोशन होकर जाने पर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने कहा कि सतपाल सिंह के सहारनपुर में जीएसटी कमिश्नर रहते हुए लघु उद्योग भारती के किसी उद्यमी सदस्य का उत्पीड़न नहीं हुआ एवं उन्होंने हमेशा लघु उद्योग भारती के उद्यमी सदस्यों की समस्याओं को हल करने में संस्था को भरपूर सहयोग दिया। अनुपम गुप्ता ने लघु उद्योग भारती सहारनपुर मंडल की आगामी जुलाई माह में होने वाली एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग नवाचार की भी घोषणा की एवं इसके बारे में कोर ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष वरुण अग्रवाल ने कहा कि हमें अपनी आने वाली नौजवान पीढ़ी की अपने लघु उद्योगों में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता बढ़ाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, जिससे उद्योगों को नए विचार एवं नई ऊर्जा मिलेगी। इसका कोर ग्रुप के सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इसलिए लघु उद्योग भारती की आगामी माह होने वाली नवाचार बैठक के लिए उद्यमियों सदस्यों के आगामी पीढ़ी के नौजवान उद्यमियों की एक कमेटी गठित करने पर सहमति हुई। लघु उद्योग भारती के जिला महामंत्री राजीव चानना ने कहा कि आज के समय में लघु उद्योगों को आसान शर्तों पर एवं कम ब्याज पर आसानी से लोन उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है, ताकि उद्योगों को कैसे आसानी से आसान शर्तों एवं कम ब्याज पर वित्त उपलब्ध हो सकें। बैठक में लघु उद्योग भारती के चेयरमैन देवेंद्र कुमार बंसल, मंडल कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं संरक्षक संदीप गुप्ता ने भी जीएसटी कमिश्नर सत्यपाल सिंह को भावभीनी विदाई देते हुए अपने विचार रखें। बैठक से पूर्व दिन में लघु उद्योग भारती द्वारा जीएसटी कार्यालय में एक वाटर कूलर लगवाया गया, जिसमें बृजेश प्रजापति का सहयोग रहा। इस अवसर पर उद्योग भारती के कोर ग्रुप के सदस्य संरक्षक दिनेश माहेश्वरी, अक्षय जैन, राजकमल अग्रवाल, संगठन महामंत्री शौर्य जैन, संचित सागर, उद्योग बंधु कन्वीनर एवं मीडिया प्रभारी इं. अजय शर्मा, राजीव आनंद, सुशील भारद्वाज, रवि वैश्य, विशाल नागपाल ,संजीव जैन ज्वैलर्स, अनुज जैन, विपुल जैन, दुष्यंत सैनी, इं. मुकेश शर्मा, पुनीत धीर, राहुल मित्तल ,गौरव मित्तल, आशु कुच्छल ,अक्षय पुंडीर, आदेश बिंदल, अमित धीमान, आदि काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सरक्षक सुशील सडाना ने किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो