न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पंवार के नेतृत्व मंे एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। शिक्षक-शिक्षिकाओं की कैशलेस चिकित्सा सुविधा, स्थानान्तरण, पदोन्नति वेतन विसंगति, विद्यालयों मंे लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति संबंधी लम्बित मांगों के साथ-साथ पुरानी पेंशन बहाली की भी मांग की। शिक्षकों का कहना था कि विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ दोहरा मापदण्ड अपनाते हुए विद्यालय पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन व डिजिटल उपस्थिति के निर्देश जारी किए गए है, जो पूरी तरह अव्यवहारिक है। उनका कहना था कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी ऐसा किया जाना व्यक्ति की निजता का हनन माना गया है, जबकि सचिवालय कर्मचारी, राज्य कर्मचारी, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा समेत अन्य विभागों मंें भी उपस्थिति की अन्य प्रणाली लागू की गई है। ज्ञापन सौंपन वालो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठपाल सिंह, संयुक्त मंत्री ब्रिजेश पुण्डीर, कोषाध्यक्ष अब्दुल नासिर, जिला मंत्री संजय सैनी समेत कई पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो