न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष चौ.रविन्द्र पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों की जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने सरकार से ऑन लाइन अटेन्डेंस समेत नौ सूत्रीय मांगों का अविलम्ब निस्तारण कराये जाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष चौ,रविन्द्र पंवार आज यहां पत्रकारों से वार्ता कर रह थे। उन्होंने अन्य विभागों की भांति आकस्मिक अवकाश की श्रेणी में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को अवकाश का विकल्प प्रदान किये जाने की मांग की। जिससे आकस्मिता की स्थिति में शिक्षक हाफ डे अवकाश का उपभोग कर सकें। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति 30 ईएल प्रदान किया जाये। यदि ईएल प्रदान करने में कोई विधिक समस्या है, तो महाविद्यालयों के शिक्षकों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी प्रिविलेज अवकाश (पीएल) प्रदान किया जाये व अन्य विभागों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी अवकाश के दिनों में कार्य करने पर देय प्रतिकर अवकाश का विकल्प मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रदान किया जाये। एक सवाल के जवाब में श्री पंवार ने कहा कि पंजिकाओ का डिजिटाइजेशन सर्वर की उपलब्धता के अधीन है, एक ही समय मे अधिक लोड से सर्वर क्रैश होने पर वैकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन की वर्तमान ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था भेदभाव पूर्ण, असुरक्षा की भावना व शोषणकारी होने से शिक्षक की सृजनात्मक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा। इसलिए बेसिक शिक्षा में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था अन्य विभागों की भांति ही लागू की जाए। वार्ता के दौरान जिला महामंत्री वैभव चौहान, जिला मंत्री रजनीश सहगल, ब्लाक अध्यक्ष विनय कुमार, ब्रजपाल, जनेश्वर, जगवीर सिंह, श्रीमती रीता गुप्ता, अमित चौहान, विमल किशोर, ब्लाक महामंत्री चंद्रकांत, राजेश सैनी, ललित, हरिओम, राजीव राणा, नारायण राणा, विनोद, विकास कुमार, अमित नागर अमित कर्णवाल आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो