न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर कैमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के बैनर तले दवा विक्रेताओं ने औषधि निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
डिस्ट्रिक्ट सहारनपुर कैमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के बैनर तले दवा विक्रेता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सैनी व सुनील ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहबा से स्थानान्तरित होकर आये औषधि निरीक्षक द्वारा दवा व्यापारियों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। मोहबा में भी इनकी कार्यशैली से व्यापारी परेशान थे, वहां पर भी इनकी बहुत शिकायतें लगातार होती रही है। पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा ने कहा कि औषधि निरीक्षक द्वारा निरीक्षण के नाम पर ड्रग नियमों को ताक पर रखकर अपने अलग-अलग नियम थोप कर उत्पीड़न किया जा रहा है। पूर्व के तीन वर्ष में नये ड्रग लाईसेंस के आवेदन इतने निरस्त नहीं हुए इनके आने पर 25 से 30 लाईसेंस आवेदन निरस्त किये गये। इस दौरान प्रदेश संयोजक जसवंत बतरा, पश्चिमी उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष रोहित, अनुज गुप्ता, संजीव गक्कड़, सुनील शर्मा, रवि कुमार, सुधीप जैन, पवन गोयल, हरीश सडाना, अमित गुप्ता, भानू भारती, चिराग गुप्ता, नीरज अरोड़ा, नवीन खुराना, मनोज सचदेवा, प्रेम सागर ग्रोवर, नितिन गोयल, हरेन्द्र सैनी, सुनील पुण्डीर, सन्नी अरोडा, आशीष मित्तल, यश शर्मा, विपिन ठाकुर, नीरज कामरा, विवेक शर्मा, वरूण गोयल आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो