न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चण्डीगढ़, अच्छेलाल, पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जयंती देवी धार्मिक मिलन एवं मातृ शक्ति ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम (सेन्ट्रल) नवीन के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को मांग पत्र भेजा। प्रतिनिधिमंडल, जिसमें राधा अरोड़ा, डॉ. नवनीत कौर, अनीता ओसवाल, प्रतिभा कौशिक, सुनयना गुप्ता, कुसुम चौहान, आलिया, शोभिता व सज्जो यादव शामिल थीं, ने गृह मंत्री से मांग की है कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों पर केंद्र सरकार उचित कार्यवाही करे और सख्त कदम उठाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो।
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले मे एक विधानसभा क्षेत्र के चोप्रा गांव के भरे चौराहे पर एक दंपत्ति को सरेआम पीटा। लिटा-लिटा कर बर्बरतापूर्वक बांस की छड़ी से मारा। तमाशबीनों की भीड़ लगी थी किंतू ताजेमुल – हमीर्दुर रहमान का आतंक और सत्तारूढ़ टीएमसी के शासन के कारण, इसे रोकने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। भारत के प्रधान न्यायाधीश बंगाल के दौरे के दौरान ही टीएमसी के गुंडों ने एक महिला-पुरुष को, बीच चौराहों पर, सरेआम पीट कर, अपना दुस्साहस दिखाया हैं। इस वीडियो के वायरल होने पर विधायक हमीर्दुर रहमान ने यहां तक कहा कि हमारे मुस्लिम राष्ट्र में महिलाओं का ऐसा ही न्याय होता है। इन्होने गृह मंत्री से मांग की है कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों पर केंद्र सरकार उचित कार्यवाही करे और सख्त कदम उठाए और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो