न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
कम्प्यूटर लैब सहायक वेलफेयर 00712 की स्टेट मीटिंग हुई
जिसकी अध्यक्षता कम्प्यूटर लैब सहायक राज्य प्रधान करमजीत संधु की और मीटिंग का संचालन मनोज अग्रवाल ने किया हरियाणा सरकार कंप्यूटर लैब सहायको की माँगे पूरी नहीं कर रह
पंचकूला, अच्छेलाल, 2200 कम्प्यूटर लैब सहायक उतरेंगे करनाल की सड़कों पर और मुख्यमंत्री हाउस का घेराव करेंगे।
हरियाणा सरकार के द्वारा मांगे पूरी ना होने के विरोध में करेंगे प्रदर्शन।
प्रदेश भर के लगभग 2200 कंप्यूटर लैब सहायक इस समय निराश है क्योंकि उनकी मांगें पूरी नही की जा रही इस विरोध में प्रदेश भर के कंप्यूटर लैब सहायक करनाल की सड़को पर उतरेंगे, बता देना चाहते है कि कंप्यूटर लैब सहायकों को करनाल से मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि संजय बठला जी के द्वारा 25 जनवरी को मुख्यमंत्री जी से मिलवाने का लिखित में समय दिया गया था लेकिन आज तक मुख्यमंत्री जी से नहीं मिलवाया गया इसको लेकर भी कंप्यूटर लैब सहायकों में भारी रोष है
कंप्यूटर लैब सहायक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले 13 वर्षों से कार्य कर रहे है और इस समय कम्प्यूटर लैब सहायको का वेतन मात्र 12000 है इतने कम वेतन में सरकार काम पूरा लेती है सरकार हर कार्य को डिजिटल करती जा रही तो सरकार के हर डिजिटल कार्य में कम्प्यूटर लैब सहायक का योगदान है कंप्यूटर लैब सहायक स्कूलों में mis से संबधित,इलेक्शन से संबधित,और अन्य सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य करते है शिक्षा विभाग के द्वारा हर साल 15 दिन सर्दी की छुट्टियों का वेतन और 30 दिन गर्मी की छुट्टियों का वेतन शिक्षा विभाग द्वारा काट लिया जाता है कंप्यूटर लैब सहायकों की मांग है कि गर्मी व सर्दी में होने वाली छुट्टियों का वेतन न काटा जाए वेतन में सम्मानजनक वृद्धि की जाये सालाना इंक्रिमेंट दिया जाये मेडिकल सुविधा दी जाये और 58 साल के लिये नौकरी सुरक्षित हो ताकि हम अपने परिवार का गुजारा चला सके।
मीटिंग में सभी स्टेट कमेटी मेंबर और ज़िला प्रधान उपस्थित रहे*
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो