न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
जनपद में वृक्षारोपण महाभियान 2024 मनाया जाएगा महोत्सव के रूप में
एक पेड़ माँ के नाम की थीम पर होगा पौधारोपण
जनपद में 4386913 पौधो के रोपण का लक्ष्य निर्धारित
मुख्य स्थलों का चिन्हीकरण कर कल शाम तक दें रिपोर्ट
व्यापक जन सहभागिता के साथ वृक्षारोपण को उत्सव के रूप में मनाया जाए
17 जुलाई तक सभी विभाग पौध उठान की कार्यवाही करें पूर्ण – मनीष बंसल
पौधे की सुरक्षा एवं सिंचाई की जिम्मेदारी होगी संबंधित विभाग की
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में वृहद् पौधारोपण अभियान-2024-25 की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गयी।
डीएम मनीष बंसल ने बताया कि जनपद में 4386913 पौधांे के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने निर्देश दिए कि 17 जुलाई तक सभी संबंधित विभाग पौध उठान की कार्यवाही प्रत्येक दशा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
वृक्षारोपण अभियान के तहत गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं साथ ही प्रत्येक रोपित पौध पर एक पेड माँ के नाम समर्पित किया जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इलेक्शन मोड पर जोन एवं सैक्टर में विभाजित कर कार्य किया जाए। पौधारोपण की सूचना स्थापित कन्ट्रोल रूम पर दी जाए। पौधारोपण अभियान में अति विशिष्ठ व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाए। अभियान में व्यापक जन सहभागिता के साथ निजी क्षेत्र, एनजीओ, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, एनएसएस, स्काउट गाईड एवं एनसीसी का भी सहयोग लिया जाए। हरितिमा ऐप पर सभी विभागों द्वारा जिओ टैगिंग की जाए इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाए। मिशन लाईफ पोर्टल पर वृक्षारोपण महाभियान 2024 संबंधी फोटोग्राफ अपलोड किए जाएं।
जिलाधिकारी ने आंगनवाडी केन्द्रों पर सहजन का पौधा तथा अस्पताल, स्कूल, रेलवे स्टेशन एवं सामुदायिक भूमि पर छायादार पौधों का रोपण करने के निर्देश दिए। सडक मार्ग पर वृक्षारोपण के लिए अधिकतम सहभागिता के साथ पौधारोपण किया जाए। व्यापक जन सहभागिता के साथ वृक्षारोपण को उत्सव के रूप में मनाया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कृषकों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष किए गये पौधरोपण की सिंचाई एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। अभियान के तहत प्रभावशाली स्लोगन पेड लगाओ पर्यावरण बचाओ, हर खेत में मेढ, हर मेढ पर पेड के माध्यम से लोगों को जोडा जाए।
डीएम मनीष बंसल ने वन विभाग, नगर निगम और ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्य स्थलों का चिन्हीकरण कर स्थल का निरीक्षण कर लिया जाए एवं सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। उन्होने सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस, सडकों के किनारे, नहर एवं नदियों के किनारे पौधारोपण को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होने स्वयं सहायता समूहों को भी अभियान से जोडने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्वेता सैन, डीसी एनआरएलएम इन्द्रपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो