न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। थाना सदर कोतवाली बाजार पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त वसीम उर्फ मॉडल के फरार होने में मदद करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को अग्रसैन चौक के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
विदित हो कि 03 जून को उपनिरीक्षक विवेक वैधवान पुलिस लाईन की लिखित तहरीर पर थाना सदर बाजार पर अभियुक्त वसीम उर्फ माडल पुत्र मोबीन निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी, टीपू उर्फ मोहसिन पुत्र मोबीन निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी, सुहेल पुत्र दलीप निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी व कांस्टेबल दीपक कुमार पुत्र नामालूम निवासी पुलिस लाईन के खिलाफ थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
आज थाना सदर बाजार पुलिस ने उपरोक्त मुकदमे के 02 शातिर वांछित अभियुक्त टीपू उर्फ मोहसिन पुत्र मोबीन निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी व सुहेल पुत्र दलीप निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी को अग्रसेन चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त सुहेल ने बताया कि वह वसीम उर्फ मॉडल उर्फ जॉन का दोस्त है तथा टीपू उर्फ मोहसीन, वसीम उर्फ मॉडल का भाई है। वसीम उर्फ माडल के दोस्त उक्त मुकदमे में जमानत पर है। वसीम ने हमसे कहा था कि मुझे लग रहा है कि मुझे सजा हो जायेगी। इसलिये मैंने जेल से भागने की योजना बनायी। जिसके तहत 03 जून को हम वसीम को भगाने के प्रयास में स्कूटी लेकर कचहरी में आये थे तथा पेशी से वापस आते समय हम लोग वसीम उर्फ मॉडल के दोनो तरफ चलने लगे थे तभी वसीम उर्फ मॉडल ने धीरे से अपने हाथ से हथकड़ी निकाल ली और कचहरी में काफी भीड़ थी हम भीड़ में से होते हुये पुलिस से छिपते हुये मौका देखकर न्यायालय परिसर से बाहर आये और मोहसीन द्वारा लायी हुई स्कूटी पर वसीम उर्फ मॉडल को बैठाकर वहाँ से भाग गये थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, अतिरिक्त निरीक्षक संजीव त्यागी, हैड कांस्टेबल ललित, नरेशव कांस्टेबल रोहित शामिल रहे।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो