न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चण्डीगढ़, अच्छेलाल, शहर की सबसे बड़ी संस्था गढ़वाल सभा के 4 अगस्त को होने जा रहे चुनावों के लिए जहां पिछले कल नामांकन दाखिल करने के पहले दिन किसी ने भी पर्चे नहीं भरे थे, वहीँ आज शंख ग्रुप ने शंकर सिंह पंवार के नेतृत्व में सभी 13 पदों के लिए नामांकन दाखिल कर दिए। ये जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी जगदीश असवाल ने दी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है तथा तीन में से दो ग्रुप्स द्वारा नामांकन दाखिल करने बाकी हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 16 जुलाई तथा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 जुलाई होगी। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची व चुनाव चिन्ह 20 जुलाई को आवंटित किये जाएंगे। 4 अगस्त को वोट सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक डाले जाएंगे तथा मतों की गिनती 6 अगस्त को सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। सभा का चुनाव 3 वर्षों के लिए होता है, जिसमे 13 चुने जाते हैं जिसमे प्रधान, वरिष्ठ उप-प्रधान, उप-प्रधान, महासचिव, सचिव, वित्त सचिव, संस्कृतिक सचिव, कोष-निरीक्षक, माल सचिव व संगठन सचिव के 4 पद हैं। अंतिम मतदाता सूची गढ़वाल भवन में उपलब्ध है। सभा के लगभग 20 हजार मतदाता है, जिसमे 50 प्रतिशत महिला सदस्य हैं
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो