न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चंडीगढ़, मनीमाजरा,अच्छेलाल, विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मनीमाजरा में बाबा गार्मेंट्स के सामने व मोटर मार्केट में श्री कांशी ट्रैडिंग के सामने 1000 पौधों का लंगर लगाया गया। इनमें 9 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की बेल, आम, आंवला, इमली, जामुन, सहजन, चमेली, गुलमोहर व जंगली नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके। इस पौधा वितरण काफी संख्या में विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी मौजूद रहे।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि प्रत्येक वर्ष फाउंडेशन द्वारा 4000 पौधे लगाये जाते हैं। बढ़ते तापमान को देखते हुए इस वर्ष संस्था द्वारा 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी। इसके पीछे सोच यही है कि हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरुकता लाई जाए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो