न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
लगभग 60 मरीजों ने इस जांच शिविर का लाभ उठाया।
चण्डीगढ़, अच्छेलाल, आयुष विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न सरकारी औषधालयों में नि:शुल्क वृद्धावस्था रोग चिकित्सा जांच शिविर लगाने की पहल की गई है जिसके तहत आज इस अभियान की शुरुआत सेक्टर 37 स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम यानी आम) से की गई। एएएम-37 के प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. राजीव कपिला ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच शिविर में मरीजों की आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक उपचार विधियों से जांच की गई व उन्हें दवा के साथ-साथ योग एवं पंचकर्मा द्वारा भी उपचार सुझाया गया। उन्हें जीवन शैली एवं दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में भी जागरूक करने के अलावा औषधीय पौधे भी वितरित किए गए। होम्योपैथिक विधि से उपचार के लिए डॉ. पंकज कौल उपलब्ध रहे जबकि डॉ. पूजा ने विभिन्न बीमारियों के इलाज में सहायक योगासनों के बारे में बताया। लगभग 60 मरीजों ने इस जांच शिविर का लाभ उठाया।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो