न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
आठ कुंतल खैर की लकड़ी, एक पिकअप, एक कार, मोबाइल फोन, बाईक व 1.05 लाख रूपये की नगदी बरामद
सहारनपुर। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने शिवालिक पहाड़ियांे व आसपास के जंगलों से खैर के पेड़ों को काटकर तस्करी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए लकड़ी तस्करों के कब्जे व निशानदेही पर 8 कुन्तल खैर की लकड़ी, एक पिकअप, एक स्विफ्ट कार, मोबाइल फोन, एक बाईक व 1.05 लाख रूपये की नगदी बरामद की है।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष लकड़ी तस्करांे का खुलासा करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि विगत् 12 जून को जितेन्द्र कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम जैनपुर थाना नकुड़ ने अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में उसके खेत में खड़े 04 खैर के पेड़ काट कर चोरी कर लेने के संबंध में थाना नकुड़ पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कोतवाली नकुड़ प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र गौतम, नरेन्द्र भडाना, उपनिरीक्षक सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भिन्न-भिन्न स्थानांे से विवेचना में प्रकाश में आये 04 आरोपियों नाजिम पुत्र ईशा निवासी ग्राम कुल्हाल थाना विकास नगर जनपद देहरादून, नसीम पुत्र दसौंधी खान निवासी ग्राम मिसरवाला थाना माजरा जनपद सिरमौर हिमांचल प्रदेश, शहजाद पुत्र स्व.साजिद निवासी ग्राम जानीपुर माजरी थाना मिर्जापुर व जितेन्द्र सिह पुत्र देवेन्द्र सिह निवासी फिरोजपुर थाना चमकौर साहिब जिला रोपट पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। श्री जैन ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर ग्राम जैनपुर से चोरी हुई खैर की लकड़ियों में से 08 कुन्टल खैर की लकड़ी व कुल 1,05,700 रूपये बरामद हुए तथा घटना में प्रयुक्त 01 टाटा पिकअप वाहन, 01 स्विफ्ट गाड़ी, 01 बाईक व 01 मोबाइल फोन का बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमें में धारा 411/34 भादवि की वृद्धि की है। पकड़े गए आरोपियांे ने पूछताछ में बताया कि वह तीनों मिलकर शिवालिक की पहाड़ियों व आसपास के जंगलो में रैकी कर रात में खैर के पेड़ांे को काटकर लकड़ी अपनी टाटा पिकअप में लादकर उन्हे अपने साथी को बेच देते है। चोरी करते समय पुलिस व वन विभाग से बचने के लिए हम तीनों अपनी सुरक्षा के तौर पर अपनी लकड़ी से भरी टाटा पिकअप के आगे व पीछे बाईक व स्विफ्ट गाड़ी लगाकर चलते है। स्विफ्ट कार हम लोंगो को हमारे चौथे साथी जितेन्द्र ने दे रखी थी। हम तीनो लोगो ने 12 जून की रात्रि में ग्राम जैनपुर से चार खैर के पेड़ो को काटकर लकड़ी अपनी टाटा पिकअप में लादकर अपने चौथे साथी जितेन्द्र सिंह को चण्डीगढ़ में जाकर 1,45,000 में बेच दी थी और बाकी के 01 लाख रूपये उसने बाद में देने का वायदा किया था। ज्यादा लकड़ी होने के कारण हमारी टाटा पिकअप में सभी लकड़ी नही आ पाई थी तो हमने वही पास में ही बन्द पड़े भट्टे में झाड़ियो में करीब 08 कुंटल लकड़ी छुपा दी थी। बीते दिवस हम तीनो हथिनी कुण्ड बैराज के पास मिलकर बाकी की लकड़ियों को लेने जा रहे थे कि हमें पुलिस ने हमें पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो