न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। रायवाला क्लाथ मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि रायवाला के शिफ्ट होने की खबर झूठी और निराधार है। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न कालोनियां कटती रहती है। इसी तरह कुछ लोगों ने पैसा कमाने के उद्देश्य से इसका नाम रायवाला मार्किट से जोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने व्यापारियों से इन झूठी अफवाहांे में ध्यान न देने की अपील की।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए रायवाला क्लाथ मार्किट एसोसिएशन के चेयरमैन संजय अरोड़ा व अध्यक्ष अजय कालड़ा ने कहा कि रायवाला मार्किट अपने आप में सक्षम है। यहाँ पर हर प्रकार की सुविधायंे है। रायवाला के संरक्षक रमेश अनेजा व बब्बल कपूर ने कहा कि रायवाला मार्किट हमारे बजुर्गों द्वारा 70 वर्ष पूर्व बसाई गई मार्किट है। उन्होंने व्यापारियों से सभी इस प्रकार की झूठी अफवाहों से बचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिये रायवाला को नुकसान पहुँचाना चाहते है। जो कि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वार्ता में अमित गाँधी, भगीरथ सिंह सेठ, अनिल मित्तल, कमल छाबड़ा, धर्मेन्द्र खन्ना, धर्मेन्द्र खन्ना, दीपक सचदेवा, गुलशन धीगडा, संजय गाँधी, श्याम सुन्दर सपडा, दीपक सचदेवा, अश्वनी अरोडा, खैराती लाल अरोडा, वासु अरोडा आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो