न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रान्तर्गत इस्लाम नगर रोड स्थित एक बंद पड़े राईस मिल में झूलों के सामान की रखवाली कर रहे दो चौकीदारों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। बात इतनी बढ़ी कि एक चौकीदार ने दूसरे चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया।
रामपुर मनिहारान क्षेत्र के इस्लाम नगर रोड स्थित चौधरी हुकम सिंह सरपंच के बंद पड़े राईस मिल में मेला लगाने के लिए राजस्थान के जगराम सिंह ने अनुमति के लिए आवेदन कर रखा था। राईस मिल में दो झूले भी लगा दिये गये थे। जिनकी रखवाली के लिए 30 वर्षीय आशीष पुत्र लाल बहादुर निवासी कस्बा कावासोती जिला नवल, नेपाल तथा मौ.समीर पुत्र तहसीन निवासी मेरठ को तैनात किया गया था। बताया जाता है कि रात्रि करीब 2.30 बजे किसी बात को लेकर दोनों चौकीदारा आशीष व मौ.समीर में आपस में मारपीट हो गयी। जिसमें आशीष व मौ.समीर को घायल अवस्था में रामपुर मनिहारान के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया तथा समीर का प्राथमिक उपचार होने के बाद पुलिस ने उसे व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। हत्या की सूचना मिलने पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इसके पश्चात एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बंद कमरे में घायल समीर व जुनैद से पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि समीर बीती रात्रि रखवाली के दौरान चोरी कर रहा था, जिस पर आशीष ने उसके सिर में लाठी मार दी थी, जिससे गुस्साएं समीर ने पीट-पीटकर आशीष को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि बंद राईस मिल मंे मेला लगाने के लिए अनुमति मांगी गयी थी, जिसे प्रशासन ने नहीं दी थी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेले की अनुमति नहीं दी गयी थी। इसके बावजूद एक बड़ा झूला लगा दिया गया था। जिसके चलते आयोजकांे के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठाये जा रहे है कि जब प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गयी थी तब किसकी शह पर दो झूले लगा दिये गये थे तथा एक झूला लगाने की तैयारी चल रही थी।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो