न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
क्लब के अध्यक्ष रो. अनिल भारद्वाज ने रोटरी फाउंडेशन को दिया 301 डॉलर का चैक
सहारनपुर। क्लब की इंस्टालेशन सेरेमनी के साथ-साथ रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने ऑफिसियल विजिट कर क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ मीटिंग की।
रोटरी क्लब सहारनपुर हार्मनी का तीसरा इंस्टालेशन समारोह रेलवे रोड़ के एक होटल के सभागार में संपन्न हुआ, जो सेवा और समुदाय के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात क्लब के सदस्य द्वारा फूल मालाओं व गुलदस्ते देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह व सहारनपुर के मेयर रोटेरियन अजय सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट की प्रथम लेडी रोटेरियन इंद्रबीर कौर व सहारनपुर की प्रथम लेडी रीटा सिंह का रोटरी क्लब सहारनपुर हारमोनी की प्रथम लेडी पूनम भारद्वाज द्वारा उनको गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद रोटेरियन आभा बंसल द्वारा वैलकम नोट पढ़कर सभी का स्वागत किया गया।
इसके बाद 2023-24 के प्रधान सुभाष सपरा द्वारा गत वर्ष के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सुभाष सपरा ने सदन का आभार जताया और पिछले वर्ष क्लब द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। तत्पश्चात् रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह, मेयर डॉ अजय सिंह, डिस्ट्रिक्ट सैक्रेटरी अनिल मदान व असिस्टेंट गवर्नर तपेश ममगाई ने संयुक्त रुप से 2023-24 के अध्यक्ष सुभाष सपरा के गले से कॉलर इस वर्ष के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल भारद्वाज के गले में ट्रांसफर किया तथा विधिवत अध्यक्ष पद 24-25 के लिए मनोनीत किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रो.अनिल मदान, असिस्टेंट गवर्नर रो.तपेश ममगाई और अन्य रोटरी क्लब से आए विभिन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उसके बाद सचिव रो.राकेश मेहता, कोषाध्यक्ष रो.विनीत चौहान को पद ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर 20 नए सदस्यों ने रोटरी क्लब सहारानुर हार्मनी की सदस्यता ग्रहण करी। जिसमे से 8 महिला रोटेरियन ने सदस्यता ग्रहण करी। जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है। अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने कहा कि मुझे अपने रोटेरियन होने पर बहुत गर्व है। मुझे गर्व है कि मैं एक बहुत ही ऊर्जावान टीम का साथी हूँ। मैं अपने क्लब के सभी सदस्यों को बधाई व धन्यवाद देता हूँ। मैं ख़ास तौर पर अपने चार्टर प्रेसिडेंट संदीप गर्ग व सुभाष सपरा का भी धन्यवाद करना चाहता हूँ क्योंकि उन्हीं की मेहनत से हमें यह खूबसूरत प्लेटफ़ॉर्म मिला है। आप सभी ने मुझे अध्यक्ष बनाकर जो दायित्व मुझे सौंपा है, मैं अपने बोर्ड सदस्यों और अपने क्लब के सभी साथी सदस्यों की मदद और समर्थन से इस ज़िम्मेदारी को अच्छे से निभाने का प्रयास करूँगा।
उन्होंने कहा की हम रोटरी के मोटो सर्विस अबव सैल्फ के साथ अपने डीजी द्वारा दिए गए स्लोगन सर्विस विद एंजॉय के साथ पूरे साल नये कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने क्लब की मेंबरशिप में 110 प्रतिशत की ग्रोथ करते हुए मेंबरशिप 38 तक पहुंचा दी है। जिसमे आठ महिला रोटेरियन ने भी क्लब को ज्वाइन किया है। इस साल क्लब में शहर के कुछ जाने माने विशिष्ट लोगों ने क्लब को ज्वाइन किया है और उम्मीद है कि आने वाले समय में शहर के कुछ और प्रबुद्ध नागरिक हमारे क्लब के साथ जुड़ेंगे।
उसके बाद उन्होंने अपने क्लब के नए मेंबर्स से सबका परिचय करवाया और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा क्लब के नए मेंबर्स को उनके मेंबरशिप सर्टिफिकेट व फोर वे टेस्ट तथा गिफ्ट देकर उनका क्लब में स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रो.डॉ. अजय सिंह ने एक प्रेरक भाषण दिया, गहन अंतर्दृष्टि प्रदान की और हम सभी को अधिक ऊंचाइयों के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। रोटेरियन ज्योति मेहता ने मुख्य अतिथि हमारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो.राजपाल सिंह का बायोडाटा सब के सामने पढ़ा व उनके जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डीजी रो.राजपाल सिंह का सम्बोधन बहुत ही प्रभावशाली था, जिसमें उन्होंने रोटरी के मिशन के महत्व पर प्रकाश डाला और एक ठोस बदलाव लाने में क्लब के प्रयासों की सराहना की।
डिस्ट्रिक सचिव रो.अनिल मदान ने कविता के माध्यम से क्लब के कार्यों को सराहा। उनकी पंक्तियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। असिस्टेंट गवर्नर रो.तपेश ममगाई ने रोटरी क्लब हार्मनी के लिए कहा जिस क्लब के साल का आगाज ऐसा शानदार है तो पूरा साल बहुत अच्छा चलेगा। उन्होंने निर्धन कन्याओं के स्कूल, न्यू पिंक टॉयलेट प्रोजेक्ट बनवाने पर जोर दिया। नेहा अरोड़ा ने फ़ोर वे टेस्ट के साथ सभी का धन्यवाद किया। अंत में क्लब के अध्यक्ष रो.अनिल भारद्वाज ने मीटिंग समाप्ति की घोषणा की और सभी को फैलोशिप व डिनर के लिए आमंत्रित किया। समारोह के मास्टर सेरेमनी रो.राकेश सपरा ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। यह शाम समर्पण, एकता और रोटरी की अथक भावना का एक सच्चा उत्सव थी। कार्यक्रम में मुख्यत क्लब के चार्टर अध्यक्ष संदीप गर्ग, नवीन सिंघल, पंकज बंसल, मुकेश दत्ता, विभोर एरन, मोहन बंसल, डा मोहन सिंह, डा संजीव अग्रवाल, दीपक माहेश्वरी, अमित सेठी, चंद्र मित्तल, अनुराग सिंघल, अशोक बजाज, सुभाष सपरा, जीतेश नागपाल, मनमीत बजाज, इंदरबीर कौर, पूनम मदान, दीपा ममगाई, आशु गर्ग, पूनम भारद्वाज, आभा बंसल, शारदा सपरा, ज्योति मेहता, संगीता सिंघल, नीलम बजाज, खुशबू सेठी, रीता माहेश्वरी, शील ऐरन, नीना सपरा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो