न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
भारतीय संस्कृति में वेदों का नेत्र है ज्योतिष: आचार्य रोहित कुमार
सहारनपुर। दिव्य शक्ति अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर सन्त कमल किशोर ने कहा कि ज्योतिष एक शुद्ध गणित और विज्ञान है, जिसे जानने वाला ग्रहों से आने वाली अच्छी और बुरी किरणों के जीवन पर प्रभाव से भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। पंचांग द्वारा सूर्य और चन्द्र ग्रहण की भविष्यवाणी शत-प्रतिशत सही निकलती है, जिसे नासा के वैज्ञानिक भी स्वीकार करते हैं।
संत कमल किशोर आज यहां लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ द्वारा आयोजित 14वें ज्योतिष सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अर्धनारीश्वर परमात्मा शिव और माता पार्वती, दिव्य शक्ति अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर संत कमल किशोर महाराज, अखाड़ा संयोजक संत सुरेश निझावन महाराज, लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ के संस्थापक और चेयरमैन आचार्य रोहित कुमार, महामंडलेश्वर ओउम योगी महाराज और संस्था अध्यक्ष पीयूष कुमार के साथ-साथ सभी विद्वान ज्योतिष प्रतिभाओं ने फीता काटकर किया। इस दौरान मधुर स्वर में मंत्रोच्चारण के साथ सभी 150 विद्वानों को सतिथि अर्धनारीश्वर परमात्मा शिव और माता पार्वती का प्रसाद केले, मिश्री, किशमिश और श्रीफल प्रदान किया गया। लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के संस्थापक आचार्य रोहित कुमार ने ज्योतिष शास्त्र को वेदों का नेत्र बताते हुए कहा कि आज का मानव दुखों से पीड़ित है। ऐसे मे ज्योतिषी और भगवान पर विश्वास ही एकमात्र सहारा बनता है। इस अवसर पर सभी विद्वानों को पगड़ी, राम मंदिर का अद्वितीय स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र, सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा, दो यन्त्र व भेंट देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में इन्द्रप्रीत खुराना, करनैल सिंह कमल, चार्वी ठाकुर, तमन्ना वर्मा, समता शर्मा, एस्ट्रो सुखविंदर सिंह, डॉ.अर्चना चावला, कमल कुमार अग्रवाल, रश्मि मेहता, हरीश प्रभाकर, शिवानी, अमित जैन, दीपिका जैन, सुषमा, गुलशन गुलाटी, तनिशा, बलजीत सिंह, जतिन्द्र जौहरी, रमन मल्होत्रा, रेणु अब्बी, सिम्पल छाबड़ा, आरती, प्रवीण रत्न, रश्मि महाजन, कुलविंदर बाली, दीपिका सिंह समेत 152 ज्योतिष के विद्वान उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो