न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष भारत कर्णवाल ने कहा कि आगामी 15 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा बड़े ही भव्य तरीके से निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि 13 व 14 जुलाई को इस्कॉन मंदिर जनता रोड में कथा का कार्यक्रम होगा। उन्हांेने सभी भक्तों से अपील की कि वह भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा के कार्यक्रमों में अग्रवाल धर्मशाला में सुबह 11.30 बजे 56 भोग लगाकर धर्मलाभ कमायें।
भारत कर्णवाल आज यहां जनता रोड स्थित एक बैंकट हॉल में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अमोघ लीला प्रभु जी, रथ यात्रा के मुख्य यजमान हितेश गर्ग, जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष भारत कर्णवाल और रम्मी धवन व डॉ. पंकज खन्ना ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान अमोघ लीला प्रभु ने कथा और कीर्तन किया, उनकी कथा सुनकर सब भक्तजन भाव विभोर हो गए। भारत कर्णवाल ने बताया कि 13 व 14 जुलाई को इस्कॉन मंदिर जनता रोड में कथा का कार्यक्रम होगा। जो शाम 5.00 बजे 7.00 बजे तक होगा, उसके पश्चात प्रसाद की व्यवस्था है। सभी भक्त जनों के लिए और 15 तारीख को भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के कार्यक्रमों में अग्रवाल धर्मशाला में सुबह 11.30 बजे 56 भोग लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 2.00 बजे भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए हरि मंदिर आवास विकास पहुंचेंगी, जहां पर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने व्यापारियो से आह्वान किया कि वह अपनी दुकानों के आगे रथ यात्रा पर फूलों की वर्षा, प्रसाद की व्यवस्था कर धर्म लाभ उठायें। कार्यक्रम में संजय कर्णवाल, नवीन सिंगल, राजीव शर्मा, रिंकी, सुभाष सचदेवा, पंकज ग्रोवर, अमित ग्रोवर, विजयपाल राणा, सुशांत, किशन लाल व मोहित आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो