न्याय परिक्रमा न्यूज़ सहारनपुर
सहारनपुर। प्राचीन श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के तत्वावधान में आज चार दिवसीय मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
सुभाष नगर स्थित प्राचीन श्री सनातन धर्म मंदिर सभा में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कलश में अमृत जल भरा गया। पीले परिधानों में सजी महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया, जिसके बाद कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ प्रारंभ हुयी। यात्रा में 201 महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की राधे-राधे जयकरों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान गर्मी को देखते हुए शीतल पेय व शरबत की व्यवस्था की गई। मुख्य मार्गों से होते हुए मंगल कलश यात्रा मंदिर प्रांगण में पहुंची। इस दौरान पंडित विजय बलोधी ने विधि विधान से पूजा कराई तथा मंत्रोंच्चारण के बीच कलश स्थापित किए। सभी को प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में मुख्य रूप से राणा सिंधु, नंद किशोर घई, गौरव पुरी, किशोर पराशर, हरीश अहूजा, रमन चावला, आशू सिंधु, पंकज ग्रोवर, राजेश अहूजा, अमित ग्रोवर, नरेंद्र तनेजा उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार/कुमार योगेश (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो