न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
श्री हनुमंत धाम में 100 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
चण्डीगढ़, अच्छेलाल, आज श्री हनुंमत धाम सेक्टर 40 बी में पिंक ब्रिगेड द्वारा श्री हनुमंत धाम में चल रहे चैरिटेबल कोर्सेज के 100 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माता मनसा देवी भंडारा कमेटी, चण्डीगढ़ व्यापार मंडल और चण्डीगढ़ लाइफ लाइन समिति संस्थाओं के चेयरमैन सतपाल गुप्ता मुख्य अतिथि थे जबकि चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के महासचिव संजीव चड्डा व पेट्रन गुरूशरण बतरा गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहे। आयोजक संस्था की अध्यक्ष नीना तिवारी ने बताया कि नाममात्र डोनेशन पर चैरिटेबल कोर्सेज के अंतर्गत चलने वाले विभिन्न कोर्सेज कंप्यूटर सेंटर, स्टेनो, टैली, इंग्लिश स्पीकिंग तथा कोचिंग सेंटर, सिलाई सेंटर के दसवीं तथा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस चैरिटेबल कोचिंग सेंटर में इस वर्ष 10वीं और 12वीं के बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करके श्री हनुमंत धाम का नाम रोशन किया है। नीना तिवारी ने बताया कि यहां पर बहुत ही कुशल तथा एजुकेटेड टीचर्स द्वारा पढ़ाई करवाई जाती है। उनके मुताबिक सभी पेरेंट्स अधिक फीस अफोर्ड नहीं कर पाते हैं तो इसी को ध्यान मे रखते हुए श्री हनुमंत धाम में बहुत ही कम रीजनेबल फीस पर यह सब करवाया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा समर कैंप में सीखे गए चीजों की प्रदर्शनी भी लगाई। इस अवसर पर सतपाल गुप्ता ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी व उन्हें आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनका भावनात्मक, नैतिक व आध्यात्मिक विकास भी हो सके। इस अवसर पर संस्था की ओर से पाल शर्मा, उषा सिंगला, सुदर्शन शर्मा, कुमुद, अलका जोशी, सरला, सुनीता आनंद, उर्मिल, गायत्री, दीप्ति, सुशीला व कंचन इत्यादि भी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो