न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
सभी सरकारी भवनों की खाली जगहों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएँ : अनिल दहिया
पंचकूला, अच्छेलाल, हरियाणा पीडब्ल्यूडी विभाग ने सेक्टर 12ए के ट्रांजिट कैंप में पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया। वन महोत्सव कार्यक्रम में विभाग प्रमुख अनिल दहिया हेड ऑफ दा डिपार्टमेंट मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर अनिल दहिया ने पौधारोपण कर सभी सरकारी भवनों की खाली जगहों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। अनिल दहिया ने कहा कि वन मित्र और एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत सभी को पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। दहिया ने बताया कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली धरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृतसंकल्प है। इसी के तहत आज एक पेड़ मां के नाम योजना का हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी करनाल में विधिवत रूप से शुभारंभ किया है।
हर परिवार एक पेड़ जरूर लगाए
अनिल दहिया ने कहा कि वर्तमान दौर में दुनिया में पर्यावरण प्रदूषण चिंता का विषय है। इस वर्ष हरियाणा में भी कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। आसमान में प्रदूषण और धरती पर तापमान का निरंतर बढ़ना चिंता का विषय है। उन्होंने अपील की है कि हर परिवार कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। इसके साथ-साथ यह संकल्प भी लें कि अपने बच्चे के जन्मदिवस पर, विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर या किसी खुशी के अवसर पर पेड़ लगाकर अपनी खुशी को यादगार बनाएं।
उन्होंने कहा कि एक बढ़ता हुआ पेड़ प्रगतिशील राष्ट्र का प्रतीक होता है। हमारी अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान है। कृषि के लिए जमीन को उपजाऊ रखने में पेड़-पौधों और वनों का बड़ा योगदान होता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वनों का विकास करना होगा और पेड़-पौधों की रक्षा करनी होगी। जितने ज्यादा पेड़-पौधे होंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा। इस अवसर पर सुनील कुंडू चीफ इंजीनियर, योगेश मेहरा, अनूप चौहान रिटायर्ड चीफ इंजीनियर, संदीप गोयल एसई चंडीगढ़, अमित चुघ, वरुण गुप्ता, आशीष चौहान कार्यकारी अभियंता, जगविंदर रंगा, जसविंदर मलिक, अरुण सिहमार, पवन कुमार एक्शन बागवानी विंग, कृष्ण कुमार, नवीन खत्री, प्रणव गर्ग, राकेश चौहान एसडीओ व इंद्रपाल कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो