न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चण्डीगढ़, अच्छेलाल, डंपिंग ग्राउंड से निकल रहे लीचेट की वजह से यहां से गुजर रहे दर्जनों राहगीर घायल हो रहें हैं। डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण ने सूचना मिलने पर कई घायल लोगों को 16 के जनरल हॉस्पिटल में पहुँचाया व इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर लीचेट को सड़क से धोकर साफ किया। दयाल कृष्ण ने बताया कि पिछले दिनों मीडिया में इस सम्बन्ध में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम हरकत में तो आया व मेयर और उनकी पूरी टीम ने बीते कल डंपिंग ग्राउंड व आसपास के क्षेत्र का दौरा भी किया मगर ये सब औपचारिकता ही साबित हुई क्योंकि लीचेट की रोकथाम के लिए कोई ठोस आश्वासन या कार्यवाई नहीं की गई।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो