चण्डीगढ़, (अच्छेलाल), श्री दुर्गा मंदिर, सेक्टर 41ए द्वारा श्री बाबा बालक नाथ जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में 18वां विशाल धार्मिक समारोह मनाया जा रहा है। श्री दुर्गा मंदिर सेक्टर 41-ए चण्डीगढ़ के प्रधान एचएल छाबड़ा और महासचिव मनोहर लाल ने बताया कि बाबा जी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर यह विशाल समारोह 2 जून से शुरू हुआ ता और 9 जून तक चलेगा जिसमें हर रोज अलग-अलग मंडलियों द्वारा बाबा जी का गुणगान किया जा रहा है तथा रोजाना लंगर लगाया जाता है। अब तक श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ निष्काम सेवा मंडल, तरसेम शर्मा संकीर्तन मंडली बाबा बालक नाथ, कजेहड़ी, विक्रमजीत मस्ताना एंड पार्टी, मलोया, श्री दुर्गा मंडल, चंडीगढ़, वीआरएम ग्रुप सिद्ध बाबा बालक नाथ मंडल व पंकज शर्मा एंड पार्टी, सेक्टर 29 द्वारा बाबा का गुणगान किया गया जबकि 8 जून को सिद्ध योगी संकीर्तन मंडल, चंडीगढ़ द्वारा बाबा जी का गुणगान किया जाएगा तथा अंतिन दिन 9 जून को एसएस ठाकुर, मोहाली द्वारा ज्योति प्रचंड की जाएगी, धूना पूजा का आयोजन प्रदीप एसोसिएटस, सेक्टर 41डी द्वारा किया जाएगा तथा शाम 6 बजे से कृष्ण भट्टी टीवी आर्टिस्ट, चंडीगढ़ द्वारा बाबा जी का गुणगान किया जाएगा। रात्रि आठ बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो